देवास की तारिणी कॉलोनी में महिलाओं ने होली पर पानी की बचत का संदेश दिया है। इन महिलाओं ने सूखे गुलाल और फूलों से होली खेलकर समाज में पानी बचाने का संदेश दिया। ये सभी महिलाएं नागर चित्तोड़ा समाज से हैं और प्रेरणा सोशल ग्रुप की सदस्य भी हैं। इस दौरान महिलाओं ने होली के साथ तंबोला भी खेला।
इस मौके पर अध्यक्ष बबिता बजाज, रानी महाजन, मीना बजाज, ऋतु गुप्ता और मोना गुप्ता मौजूद रही। ,,,,,,