भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की खबरों को लेकर हर भारतीय अपने स्तर पर भारतीय सेना की मदद के लिए तैयार है। कुछ लोग सैनिकों की मदद के लिए धन जुटा रहे हैं तो कुछ लोग सैनिकों के उत्साहवर्धन के लिए रैलियां निकाल रहे हैं। वहीं भोपाल में सैनिकों की रक्षा के लिए महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है। टीन शेड स्थित आदर्श नवदुर्गा मंदिर में संस्कृति बचाओ मंच संस्था के पदाधिकारी सवा लाख मंत्रों का जप कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि महामृत्युंजय जाप सैनिकों को अकाल मृत्यु से बचाएगा और युद्ध की स्थिति में उनकी रक्षा करेगा। .