इंदौर इच्छापुर राज्यमार्ग पर उस समय अफरा तफरी मच गई। जब एक ट्रक से आग की लपटें निकलने लगी। जानकारी के अनुसार चलते ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक में लोहे का सामान होने के बाद भी ट्रक धू धू कर जल उठा। वहीं घाटी होने के कारण इलाके में दमकल की कोई गाड़ी भी नहीं थी। जिससे ट्रक घंटे भर जलता रहा। और पूरे हाइवे पर घंटों तक जाम लगा रहा। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँचकर ड्राइवर से पूंछताछ कर रही है।