जैन मुनि मुदित सागर की गुमशुदगी के चलते पूरे भारत के जैन समाज के साथ ही गंज बासौदा के जैन समाज के लोग भी काफी चिंतित हैं। बुधवार को समाज जनों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मुनि श्री की तलाश करने और मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है, इस दौरान जैन समाज की महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। गौरतलब है कि जैन मुनि श्री मुदित सागर जी महाराज गुजरात के जूनागढ़ गिरनार जी तीर्थ क्षेत्र के पहाड़ में बंदना करने गए थे परंतु बंदना करते समय अचानक लापता हो गए थे और अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है। इसके कारण पूरे भारत का जैन समाज चिंतित है और मुनि श्री की कुशलता की कामना की जा रही है वहीं सरकार से जांच की मांग की जा रही है।