छिंदवाड़ा जिले में इस बार अच्छी बारिश नहीं होने से जिले को पानी देने वाला कन्हरगांव डेम इस बार भर नहीं पाया है… जिसके चलते जिले में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है…. शहर में जलसंकट का असर दिखने लगा है… नगर निगम द्वारा निवासियों को एक दिन के अंतर से पानी दिया जा रहा है…इसी के चलते आज भाजपा की महापौर कांता योगेश सदारंग, निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी सहित सभी पार्षदों ने… पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा से मुलाकत की और….. पानी की गंभीर समस्या से अवगत कराया…