मध्यप्रदेश में आखिरी दौर की वोटिंग में जिस सीट पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं वह है इंदौर लोकसभा सीट। बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर इस बार कोई नया सांसद चुना जाएगा क्योंकि आठ बार की सांसद सुमित्रा महाजन चुनाव नहीं लड़ रही हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के शंकर लालवानी और कांग्रेस के पंकज संघवी के बीच है। अब अगर सट्टा बाजार की बात करें तो सूत्रों के मुताबिक सट्टा बाजार में पंकज संघवी की हालत खस्ता है और उन्हें एक रुपए के बदले में पांच रुपए या भाव दिया जा रहा है जबकि सटोरिये शंकर लालवानी की जीत को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि उन्हें एक रुपए के बदले बीस पैसे का भाव दिया जा रहा है। हालांकि हम सट्ट् बाजार के किसी रुझान की पुष्टि नहीं करते और न ही सट्टे का समर्थन करते हैं। लेकिन इंदौर में चल रहे सट्टा बाजार के आकलन की मानें तो मध्यप्रदेश में BJP को 29 में से 2-24 सीटें मिल सकती हैं, वहीं देश में BJP 245 से 250 सीटें तक ला सकती है। PM उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी पर सटोरिये 12 पैसे का भाव दे रहे हैं जबकि राहुल गांदी, ममता बनर्जी, मायावती, मुलायम सिंह यादव, शरद पवार वगैरह के भाव 50 रुपए ये 80 रुपए तक चल रहे हैं। यानी सटोरिये भी मान रहे हैं कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के चांस हैं।