रामबाई सिंह जब से पथरिया सीट से चुनाव जीती हैं तब से ही रामबाई के तेवर और क्षेत्र के नजारे बदल गए हैं। नई विधायक कहीं भी पहुँच जाती हैं और भ्रष्टाचारियों को धमकाने लगती हैं। ताजा मामला दमोह अस्पताल का है। जहाँ रामबाई सिंह पहुँची और अस्पताल की सिविल सर्जन से कहा कि भ्रष्टाचार बंद करो नहीं तो मेरे हाथ खुल जाएंगे। पथरिया विधायक ने धमकी भरे अंदाज में निवेदन भी किया। गौरतलब है कि रामबाई सिंह पहले ही कह चुकी हैं कि जनता के हित में काम ना करने वालों को मैं गाली भी दूंगी और मारूंगी भी।