मध्य प्रदेश की राजनीति पर एक शौचालय इतना हावी हुआ की बात युवराज , राजा , महाराजा से होते हुए उनके पुरखों तक पहुंच गई है । यह मामला है गुना की एक मजदूर दंपत्ति से जुड़ा हुआ। जिसे क्वॉरेंटाइन किया गया एक शौचालय में । शौचालय में बैठ बैठ कर खाना खाते हुए मजदूर दंपत्ति का स्टिल इतना वायरल हुआ कि सियासी भूचाल सा आ गया । कांग्रेस ने इस पर तीखा कमेंट करते हुए लिखा कि यह सब महाराज के क्षेत्र में हो रहा है जो पहले जनता की आवाज उठाया करते थे अब जनता के दिल से उतर रहे हैं। महाराज भी कहा चुप रहने वाले थे उन्होंने कांग्रेस को याद दिला दिया कि यह जगह दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में आती है और उस लोकसभा सीट में आती है जहां से दिग्विजय सिंह के परिजन चुनाव लड़ते रहे। अब जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन को लपेटे में ले ही लिया तो वह भी कहा चुप बैठने वाले थे । मेरठ के स्वतंत्रता संग्राम की जयंती पर जयवर्धन सिंह ने ऐसा ट्वीट किया कि महाराज जी नहीं उनके पुरखे भी उसके लपेटे में आ गए। देखिए जयवर्धन का ट्वीट।