ओंकारेश्वर के वन परिक्षेत्र से एक गाय पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई….गाय के मालिक ख्यालीराम यादव ने बताया की वन विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया गया लेकिन उनका मोबाइल बंद बताया गया…..वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से वन क्षेत्र में अवैध कटाई की चर्चा भी जोरों पर है….जानकारी के मुताबिक इस मामले में वन विभाग के डीएफओ संजय झा को जब सूचना मिली तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कड़े निर्देश दिए….वहीं स्थानीय मीडिया द्वारा यह बात सार्वजनिक करने पर तहसीलदार उदय मंडलोई, टीआई जगदीश चंद्र पाटीदार और वन विभाग के कोठी रेंजर पंवार ने घने जंगली क्षेत्र में जाकर अज्ञात जंगली जानवर की तलाश के लिए सर्चिंग शुरु की औैर गाय का पंचनामा बनाया……