#jyotiradityascindiatwitterbio
#mpnews
#newslivemp
#jyotiradityascindia
#congress
#bjp
#upchunav
#twitterbio
ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ये लुक था. सादा सा कुर्ता. उस पर बड़ा सेक्युलर सा दिखने वाला तिरंगा सा गमछा. बीजेपी में शामिल हुए तो सब कुछ तो वही रहा गमछे का रंग भर बदल गया सेक्युलर गमछा भगवा गमछे में तब्दील हो गया. पर जिस आसानी से सिंधिया ने गमछे का रंग बदला. उतनी आसानी से खुद का मन नहीं बदल सकें हैं शायद. ये सवाल उठ रहे हैं सिंधिया के ट्विटर बायो के बाद से. आपको याद ही होगा कांग्रेस पर प्रेशर बनाने के लिए सिंधिया ने अचानक अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस नेता हटा लिया था. अचानक खबरें उड़ने लगीं कि सिंधिया ने फिर से अपना ट्विटर बायो बदल लिया है और उससे बीजेपी नेता हटा लिया है. पर सच्चाई ये है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद भी सिंधिया ने कभी अपना ट्वीटर बायो बदला ही नहीं था. उस पर पहले की तरह ही जनसेवक और क्रेकिट प्रेमी लिखा हुआ है. हालांकि सिंधिया पर उठने वाले सवाल ही गलत है. ये तो अफवाह ही है कि उन्होंने ट्विटर बायो से बीजेपी हटा दिया. सवाल ये है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने खुद को ट्विटर पर बीजेपी नेता क्यों नहीं लिखा. जिस तरह बड़ी शान से पहले फॉरमर मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट लिखा था. साथ में अपना मिनिस्टर वाला पोर्टफोलियो भी लगाया था. उस तरह खुद को बीजेपी नेता बोलने से क्यों गुरेज कर रहे हैं सिंधिया. क्या खुद को दिल से भाजपाई मानने में उन्हें वक्त लगेगा.