गुना शिवपुरी संसदीय सीट से सांसद रहे सिंधिया अपने ही सिपहसालार के हाथों मिली हार को अब तक नहीं पचा पाए हैं… लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब सिंधिया महाराज अपनी खानदानी सीट छोड़ सकते हैं… पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्व. माधवराव सिंधिया ने जयभान सिंह पवैया के हाथों मिल रही जोरदार टक्कर के बाद ग्वालियर से गुना का रूख किया था… लेकिन लोकसभा में मिली हार के बाद सिंधिया ने फिर गृहनगर ग्वालियर का रूख किया है… सूत्र बताते हैं कि अब महाराज सिंधिया अपना अगला चुनाव ग्वालियर से लड़ेंगे…अब देखना होगा कि गुना से करारी हार झेल चुके सिंधिया ग्वालियर में क्या कमाल दिखाते हैं…