कभी देखा है ऐसा शादी का कार्ड?

इटारसी के बैंक कालोनी में रहने वाले जबलपुर रेलवे के सीनियर सेक्सन इंजीनियर प्रखर पाराशर ने अपनी शादी के लिए अनूठा इन्विटेशन कार्ड छपवाया है। प्रखर ने ये कार्ड रिजर्वेशन टिकिट जैसे कार्ड छपवाया है। यह कार्ड जिन हाथों में भी पहुँच रहा है उन्हें इसका अनूठापन काफी भा रहा है। रिजर्वेशन टिकट जैसे इस कार्ड में रेल टिकिट पर भरी जाने वाली अलग अलग जानकारियों की जगह विवाह के आमंत्रण से सबधित जानकारी भरी गई है।
कार्ड पर ट्रेन की नाम की जगह प्रखर-निमिषा की हमसफ़र एक्सप्रेस लिखा है,वहीं कोच नंबर की जगह आयोजन स्थल का नाम, किराया शुभ आशीर्वाद,यात्रा क्षेणी अतिविशिष्ट और यात्रा तारीख 9 फरवरी लिखा हुआ है खास बात ये है कि ये कार्ड खूबसूरत और अनूठा तो है लेकिन महंगा बिलकुल भी नहीं है। प्रखर का कहना है कि कार्ड की छपवाई से पैसों की बचत तो हुई ही है पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिली है क्योंकि इसमें सामान्य कार्ड की तुलना में आधा कागज ही खर्च हुआ है। इसकी लागत महज पांच रुपए प्रति कार्ड है और इसके जरिए उन्होंने रेल यात्रियों को टिकिट लेकर यात्रा करने, स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने जैसे संदेश भी दिए हैं।

(Visited 79 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT