कांग्रेस से एक के बाद एक विधायक टूट रहे हैं. पर कमलनाथ शांत ही दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस के नेता भी यही दावा करते हैं कि जल्द ही सरकार में उनकी वापसी होगी. पर ये दमखम बीजेपी के पास नहीं है. जो बहुत तेजी से कांग्रेस के विधायकों को तोड़ कर अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी है. पर इधर बीजेपी का एक नेता क्या कांग्रेस से हाथ मिलाने को तैयार हुआ पूरी पार्टी हिल गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सब परेशान हैं. बैठकों का और मुलाकातों का दौर जारी है. अब सवाल ये तो उठेगा ही कि भई ऐसी क्या खास बात है उस शख्स में जिसकी खातिर सीएम और अध्यक्ष भी लंबी चौड़ी कवायद में जुट गए हैं. ये नेता हैं जय सिंह कुशवाह. कुशवाह बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेहद करीबी माने जाते हैं. तोमर से नजदीकियों के चलते ही कुशवाह को ऐसे पदों पर रहने का मौका मिला जिसमें उन्हें मंत्री पद का दर्जा मिला. पर एक ख्वाहिश हमेशा अधूरी रह गई. वो ग्वालियर पूर्व से चुनाव लड़ना चाहते थे. पर तोमर उन्हें कभी विधानसभा का टिकट नहीं दिलवा सके. अब ये सीट कांग्रेस से बीजेपी में गए मुन्ना लाल गोयल के नाम हो चुकी है. तो कांग्रेस ने जय सिंह कुशवाह पर डोरे डालने शुरू कर दिए. अभी खबर तो कमलनाथ और कुशवाह की सिर्फ एक बैठक की है. पर पूरी बीजेपी हिल गई है. कोशिश है कि किसी भी तरह कुशवाह को कांग्रेस में शामिल होने से रोका जा सके. पर उनकी डिमांड पूरी नहीं कर सकेंगे ये भी मजबूरी है. देखना दिलचस्प होगा कि कुशवाह किस शर्त पर मानते हैं. #mpnews #newslivemp #bjp #congress #shivrajsinghchouahn #kamalnath #narendrasinghtomar