Kamalnath नहीं चाहते Digvijay singh जीतें राज्यसभा चुनाव! इसलिए चली है ये चाल!

#rajysabhachunav
#mpnews
#newslivemp
#digvijaysingh
#kamalnath
#phoolsinghbaraiya
#congress
मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार गिरी है. तब से लगता है कमलनाथ दिग्विजय सिंह से खार खाए बैठे हैं. अब लगता है कि कमलनाथ ने भी सोच लिया है कि वो दिग्विजय सिंह का करियर खत्म करके ही मानेंगे. अब देखिए लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह को भोपाल सीट से खड़ा करवा दिया. दिग्विजय सिंह ने पूरी ताकत झोंक दी. लेकिन मोदी लहर में उनकी नैया डूब गई. सियासी हलकों में इस अफवाह में बहुत जोर पकड़ा कि खुद कमलनाथ ये नहीं चाहते थे कि दिग्विजय सिंह चुनाव जीत जाएं. वैसे तब तो सरकार काबिज थी लेकिन अब तो मामला ही अलग है. कमलनाथ सरकार गिर चुकी है. और इल्जाम दिग्विजय सिंह के सिर आए दिन लगाया जाता है. अब अटकलें हैं कि कमलनाथ नहीं चाहते कि दिग्विजय सिंह राज्यसभा भी जाएं. इसलिए कांग्रेस में कुछ दिग्विजय विरोधियों ने दलित कार्ड का शगूफा छोड़ दिया है. ये कहते हुए कि इससे कांग्रेस दलित कार्ड को मजबूती से खेल सकेगी. वैसे तो ये भी कहा जा रहा है कि खुद आलाकमान ने कहा है कि राज्यसभा दिग्विजय सिंह ही पहुंचे. लेकिन फिर भी दिग्विजय विरोधी दबी जुबान में अपने एजेंडे पर काम कर रहे हैं. इसका नतीजा क्या होता है इसका खुलासा राज्यसभा चुनाव के साथ हो ही जाएगा.

(Visited 114 times, 1 visits today)

You might be interested in