Kamalnath पर भड़के Ajay singh. उपचुनाव में टिकट देने की बैठक में हुए नाराज!

अजय सिंह और अपने लोगों के बीच राहुल भईया के नाम से फेमस. कांग्रेस के वो आला नेता जो कभी सदन में नेता प्रतिपक्ष रहे. सियासी पृष्टभूमि इतनी स्ट्रॉन्ग है कि किसी को बताने की जरूरत नहीं है. फिर भी याद दिला दें कि अजय सिंह , अर्जुन सिंह के बेटे हैं. वही अर्जुन सिंह जो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. और सिर्फ विंध्य ही नहीं एकदौर में पूरे प्रदेश में उनके नाम का सिक्का चलता था. पर अजय सिंह वो नाम और रूतबा नहीं कमा सके. विंध्य तक ही सिमट कर रह गए. और 2018 के चुनाव के बाद से तो विंध्य के नेता की पहचान भी धुंधली होती नजर आ रही है. इसके बावजूद पार्टी में उनका दमखम कम नहीं हुआ है. हाल ही में कांग्रेस में ग्वालियर चंबल के नेताओं की बैठक बुलाई गई. अजय सिंह भी इस बैठक में शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राहुल भईया चौधरी राकेश सिंह को टिकट देने की खबर से खासे नाराज नजर आए. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने समझाया भी कि अभी टिकट फाइनल नहीं हुए हैं. लेकिन राहुल भईया की नाराजगी कम नहीं हुई. चौधरी राकेश सिंह की पुरानी दगाबाजी याद दिलाते हुए अजय सिंह ने कहा कि अगर ऐसे ही लोगों को टिकट दिया जाएगा तो हमारी क्या जरूरत. पर किसी ने उस वक्त ये नहीं पूछा कि आप भी तो अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव हार गए. ऐसे में पार्टी आपसे क्या उम्मीद रखे.

(Visited 631 times, 1 visits today)

You might be interested in