मध्यप्रदेश में कमलनाथ मंत्रिमंडल की अहम बैठक 19 जून को हो रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। खासतौर पर आज की कैबिनेट बैठक में ड्रग रेग्युलेटरी सिस्टम को मजबूत करने और फूड टेस्टिंग लैब के निर्माण और परिचालन का प्रस्ताव रखा जाना है। इसके तहत दवाओं की कंट्रोलिंग, टेस्टिंग और लैब मॉनिटरिंग के नए नियम बनाए जाएंगे। आज की कैबिनेट मीटिंग में सिंचाई व्यवस्था में किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के नए नियमों पर चर्चा होगी वहीं तीन दिसंबर को अधिवक्ता दिवस के रूप में घोषित किया जा सकता है। इसके अलावा ज़ीरो परसेंट ब्याज पर फसल ऋण की आखिरी तारीख 28 मार्च से बढ़ाकर 15 जून करने जैसे कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी।