#shivrajsinghchouhan
#bhupendrasingh
#mpnews
#newslivemp
#bjp
#shivrajcabinet
#cabinetexpansion
#vdsharma
अभी कुछ दिन पहले की ही बात है छिंदवाड़ा में गुमशुदगी के पोस्टर लगे थे । यह पोस्टर थे छिंदवाड़ा संसदीय सीट के पूर्व सांसद कमलनाथ और मौजूदा सांसद नकुल नाथके । पोस्टर लगाने का आशय यह था कि कोरोनावायरस सांसद ने अपने क्षेत्र की सुध नहीं ली है । और उन्हें ढूंढ कर लाने वालों को इनाम देने की घोषणा भी की गयी। इस पोस्टर से कांग्रेस इतना तिलमिलाई कि उसके बाद ऐसे ही पोस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम के लगवा दिए गए। हालांकि इस पोस्टर में कहीं कांग्रेस के नाम का जिक्र नहीं है। इंपोस्टर्स में ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटोस के साथ लिखा है कि तलाश है जनसेवक की। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस पोस्टर को ट्वीट किया है।