बीजेपी के पूर्व विधायक और पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ सिंह उर्फ मम्मा पर भोपाल पुलिस ने 23 लाख रुपए का जुर्माना ठोंक दिया है। ये जुर्माना धरना प्रदर्शन करने को लेकर ठोंका गया है। हालांकि शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के कई नेताओं ने सुरेंद्रनाथ सिंह पर जुर्माना लगाए जाने का विरोध किया है। बीजेपी के नेताओं के बाद अब कांग्रेस के नेताओं ने भी सुरेंद्रनाथ सिंह का बचाव किया है। कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि धरना प्रदर्शन करना जनप्रतिनिधियों का अधिकार है और उस पर जुर्माना नहीं लगाया जाना चाहिए। वहीं पीसी शर्मा ने भी कहा है कि प्रशासन को इस जुर्माने पर पुनर्विचार करना चाहिए।