खनिज मंत्री ने ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने वारासिवनी में अपने कार्यालय में कांग्रेस समर्थित सरपंच जनपद और जिला पंचायत सदस्यों की बैठक ली। बैठक में जनपद अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक के संबंध में मीडिया से चर्चा करते हुए खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव मे क्षेत्र में भाजपाइयों की कमियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि बैठक के माध्यम से पंचायत राज प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करना है वहीं भाजपा के राज में पंचायत राज को समाप्त करने का प्रयास किया गया इसीलिए भाजपा की कमियों को लेकर जनता के बीच जाने को लेकर कार्यकर्ताओं प्रेरित किया जा रहा है। वहीं जब उनसे बालाघाट-वारासिवनी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टिकट का वितरण कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व करता है लेकिन उनका प्रयास कांग्रेस उम्मीदवार को अधिक से अधिक वोट दिलवाना होगा।

(Visited 91 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT