#mp
#kisan
#gehun
#shivrajsingh
मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का काम लंबे समय से जारी है. अंतिम तारीख नजदीक आते ही बड़ी संख्या में किसान उपज लेकर उपार्जन केंद्र पहुंच रहे हैं. इन सबके बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में किसानों के साथ अनदेखी की खबर सामने आई है. जिला मुख्यालय साईलो में बनाए गए समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्र पर आ रही परेशानियों को लेकर गुस्साए किसानों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया. किसान उपज का तौल व बिल नहीं बनने से परेशान हो रहे हैं. किसानों का आरोप है कि एसएमएस भेजने के बाद भी खरीदी नहीं की जा रही है.