रतलाम के सट्टा बाजार में इन दिनों चुनावी चर्चाओं को लेकर बाजार गर्मी दिख रही है… हालांकि हम सट्टा खेलने और इन सभी आंकड़ों पर समर्थन नहीं करते.. और ना ही किसी को सट्टा खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं… लेकिन रतलाम में सट्टा बाजार से जुड़े एक व्यक्ति से हमने बात की और देश में सटोरिये किस पार्टी की सरकार बना रहे हैं इस बारे में जानकारी ली। लोगों का कहना है कि रतलाम का सट्टा बाजार देश की चुनावी स्थिति का सटीक आकलन पेश करता है। रतलाम का सट्टा बाजार फिर एक बार मोदी सरकार को सत्ता में आता दिखा रहा है। रतलाम सट्टा बाजार के सूत्रों की मानें तो बाजार में NDA को 313 से 315 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। वहीं मध्यप्रदेश में बीजेपी को नुकसान होता दिखाई दे रहा है। प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो रतलाम—झाबुआ सीट पर कांग्रेस का भाव 1 रूपये के मुकाबले 40 पैसे का है यानि कि इस सीट पर कांग्रेस के जीतने की प्रबल संभावना सट्टा बाजार दिखा रहा है… देश की वीआईपी सीट बन चुकी भोपाल की सीट पर भी सट्टा बाजार को साध्वी प्रज्ञा के जीतने की उम्मीद दिख रही है साध्वी प्रज्ञा का भाव इस समय 1 रूपये के मुकाबले 65 पैसे का चल रहा है.. इसका मतलब यह हुआ कि कांग्रेस के दिग्गी राजा भोपाल सीट से कोई कमाल नहीं दिखा पाएंगे.. प्रदेश की एक और हाई प्रोफाइल सीट मानी जाने वाली छिंदवाड़ा सीट पर सट्टा बाजार कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को एकतरफा जीत दिखाते हुए 1 रूपये पर 25 पैसे का भाव दे रहा है…
वहीं सटोरिये प्रदेश की 29 में से 18 सीटों पर बीजेपी की जीत पर दांव लगा रहे हैं बाकी 11 सीटों पर कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। इन सीटों पर सट्टे के भाव लगभग समान ही है।