मशहूर फिल्म एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर इन दिनों चर्चा में हैं। उर्मिला ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है। उर्मिला के कांग्रेस ज्वाइन करते ही सोशल मीडिया पर उर्मिला के बारे मे नई नई जानकारियां सामने आने लगी हैं। व्हाट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि उर्मिला ने तीन चार साल पहले मुस्लिम धर्म अपना लिया था और अपना नाम उर्मिला से बदलकर मरियम अख्तर मीर रख लिया है। आपको बता दें कि यही जानकारी विकीपीडिया पर भी उपलब्ध है। वैसे ये बात बिलकुल सच है कि उर्मिला ने 3 मार्च 2016 को कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी और ये बात भी बिलकुल सच है कि मोहसिन उर्मिला से 9-10 साल छोटे हैं। मोहसिन और उर्मिला की मुलाकात डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के माध्यम से हुई थी और फिलहाल मोहसिन और उर्मिला की शादी को कामयाब तीन साल हो चुके है। उर्मिला अपने फेसबुक पर अपने पति के साथ अपनी फोटो भी शेयर करती रहती हैं। अगर विकीपीडिया में लिखी जानकारी सही मानी जाए तो उर्मिला ने शादी के दो साल पहले ही मुस्लिम धर्म अपना लिया था और इस लिहाज से उनका नाम उर्मिला मातोंडकर नहीं मरियम अख्तर मीर हैं और वे एक मुस्लिम हैं।