अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा से लोकसभा के संभावित उम्मीदवार मनमोहन शाह बट्टी ने छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उत्तम ठाकुर को गिरफ्तार करने की मांग की है। बट्टी का कहना है कि उत्तम सिंह ने उन पर पवित्र ग्रंथ रामायण को जलाने और हिंदू विरोधी साहित्य बांटने के झूठे आरोप लगाए हैं। साथ ही बट्टी ने कहा है कि चुनाव से पहले उनकी छवि खराब करने के लिए ये झूठे आरोप लगाए गए हैं। पर आचार संहिता लगे होने के बावजूद क्षेत्र में धार्मिक हिंसा भड़काने का जो प्रयास उत्तम सिंह ने किया है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि मनमोहन शाह बट्टी के भाजपा की ओर से छिंदवाड़ा सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर आने के बाद उत्तम सिंह ने बाकायदा प्रेस रिलीज कर बट्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे। और पार्टी से बट्टी को टिकट मिलने पर विरोध की बात भी कही थी।