देश के सात में से पांच चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है और अब सिर्फ दो चरणों का चुनाव बाकी है। इन दो चरणों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर अब मध्यप्रदेश पर जा टिकी है। कहा जा रहा है कि PM नरेंद्र मोदी आखिरी दौर के प्रचार में अपनी पूरी ताकत MP में लगाने वाले हैं। बीजेपी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोदी 12 मई को खंडवा और इंदौर में सभा करेंगे वहीं 13 मई को रतलाम में सभा करेंगे। बीजेपी से जुड़े सूत्रो का मानना है कि मध्यप्रदेश अकेला ऐसा राज्य है जिसमें विधानसभा में हार के बाद भी बीजेपी की हालात ठीक है और मोदी मैजिक आज भी यहां चल रहा है। शायद इसीलिए आखिर दौर के प्रचार के लिए मोदी खुद मध्यप्रदेश आ रहे है, इस दौरान वे मालवा और निमाड़ की सीटों के लिए प्रचार करेंगे। दऱअसल मध्यप्रदेश में पिछले दो बार की पोलिंग में वोटिंग परसेंटेज बढ़ा है। आमतौर पर माना जाता है कि वोटिंग प्रतिशत बढना सरकार के खिलाफ जनता की नाराजगी और रवानगी बताता है लेकिन बीजेपी की मानें तो जो बढा हुआ वोट राज्य सरकार यानी कमलनाथ और राहुल गांधी के लिए नहीं है बल्कि ये बढ़ा हुआ वोट राट्रष्वाद और मोदी की लीडरशिप के लिए है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश में मोदी को पुराना प्रदर्शन दोहरा पाना मुमकिन लग रहा है।