सैयद इमादुद्दीन मप्र मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार के हारने की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया।हालाकि उनका कार्यकाल आगामी 20 जनवरी तक का था कार्यकाल था।लेकिन पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए,उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट ठीक नही होने से बीजेपी हारी।उन्होंने नई सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ को बधाई दी।साथ ही कांग्रेस की बुरहनपुर में जमानत ज्प्त होने पर कहा कि यहः कांग्रेस की जीत नही है।हमारा मिस मैनेजमेंट है जिसके कारण बीजेपी हारी।
साथ ही इमादुद्दीन ने कहा कि यदि मदरसों के कार्यो में कोई रुकावट आयेगी तो हम आंदोलन करेंगे।