ग्राम पंचायत लोहारा दसरा टोला निवासी लेखराम राउत का विवाद उसके पड़ोसी ताराचंद राहंगडाले से हुआ था। विवाद के बाद राहंगडाले और उसके दो बेटों ने लेखराम राउत के साथ जमकर मारपीट की और सिर पर घातक वार किया मारपीट के बाद लेखराम राउत खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया और तड़पने लगा। इसके बाद ताराचंद अपने बेटों के साथ वहां से फरार हो गया। मौके पर मौजूद गांव वालों ने लेखराम राउत के जीजा संतोष नेवारे को इसकी जानकारी दी। संतोष नेवारे जब अपने लेखराम राउत के घर पहुंचा तो देखा कि लेखराम खून से लथपथ मरा हुआ पड़ा हुआ था। संतोष नेवारे की रिपोर्ट पर वारासिवनी थाना प्रभारी कमल निगवाल अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। और मृतक लेखराम राउत का शव बरामद कर पंचनामा की कार्रवाई की। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।