मंदसौर में बारिश का टूटा रिकॉर्ड, पशुपतिनाथ तक पहुंची शिवना, अलर्ट जारी
मंदसौर में बारिश से ऑरेंज अलर्ट शिवना नदी उफान पर पशुपतिनाथ मंदिर में पहुंची शिवना
मध्यप्रदेश के मंदसौर में दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शिवना नदी का पानी पशुपतिनाथ मंदिर में प्रवेश कर गया है। कई इलाकों का सड़क का संपर्क टूट गया है। सीतामऊ और अन्य इलाकों में भारी बारिश से कई रास्ते बंद हो गए है। पुल पुलिया टूटने की जानकारी भी मिल रही है। प्रशासन ने स्कूल कॉलेजों में छु्टटी घोषित कर दी है और राहत और बचाव के काम किए जा रहे हैं। पशुपतिनाथ मंदिर, धोबी समाज धर्मशाला और यश नगर में लगाए गए 3 राहत कैंपों में 2000 से 2500 लोगों को शरण दी गई है। बाढ़ के पानी में चार लोगों के बहने की जानकारी है जिसमें से एक को बचा लिया गया है। एक की लाश मिली है और दो लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। ज़िले में बाढ़ की आशंका से ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।