राज्यसभा चुनाव निपट गया. अब लगता है शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए बहुत जल्दी में हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. हाल में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत और खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच एक क्लोज डोर मीटिंग हुई है. माना जा रहा है कि ये मीटिंग मंत्रिमंडल को लेकर हुई है. जिसमें शिवराज ने मंत्रियों के नाम फाइनल कर लिए हैं. और अब दिल्ली जाने की तैयारी में हैं ताकि अपनी बनाई लिस्ट पर मुहर लगवा सकें. खुद शिवराज सिंह चौहान ने ये जानकारी दी है.
बाइट- शिवराज सिंह चौहान, सीएम, मप्र
मंत्रिमंडल विस्तार के लिए सीएम इतनी तेजी में हैं कि राज्यपाल लालजी टंडन के स्वस्थ होकर लौटने तक का इंतजार नहीं कर रहे. यानि ये विस्तार होगा गवर्नर की मौजूदगी के बिना. हालांकि संवैधानिक रूप से ऐसा संभव नहीं है. पर इसका भी तोड़ मौजूद है. मंत्रिमंडल के नाम फाइनल होने तक लालाजीटंडन की वापसी नहीं हुई तो प्रभारी राज्यपाल मंत्रिमंडल को शपथ दिलवाएंगे. इसे देखकर लगता है कि चाहें लाख तुफां आएं. पर शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार करवाकर ही दम लेंगे.
#shivrajcabinetexpansion
#mpnews
#newslivemp
#shivrajcabinet
#bjpmeetingforcabinetexpansion
#bjp
#laljitondon
#governorlaljitondonill