पीरानपीर शीतला माता पर मेला लगा है….जिसमें चोरी की वारदोतें बहुत हो रहीं हैं…….मेले में आ रहे लोगों से चाकू के दम पर लूटपाट की जा रही है….ऐसी ही एक लूट बडवाह निवासी योगेंद्र राठौर के साथ हुई……जब वह मौत के कुंए के पास बने शौचालय गया तो दो युवको ने उसे चाकू दिखाकर 3500 रुपये और एंड्राइड मोबाइल लूट लिया..