कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भोपाल में राहुल गांधी के स्वागत में एक विवादास्पद पोस्टर लगा दिया है। एनएसयूआई के पदाधिकारियों के नाम से लगे इस पोस्टर में
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भागवान राम के रुप में दर्शाया गया है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण के रुप में दर्शाया गया है। रावण के दस सिरों के रूप में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं की फोटो लगाई गई है। यही नहीं इस पोस्टर के नीचे लिखा गया है चौकीदार ही चोर है।