विधायक रामेश्वर शर्मा की अगुआई में सड़क पर उतरे लोग कोलार इलाके में हुआ जबर्दस्त प्रदर्शन बिजली बिल कम करने की मांग
बढ़े हुए बिजली बिल , अघोषित बिजली कटौती, जर्जर सडकों और जल संकट से परेशान कोलार के रहवासियों का गुस्सा सड़क पर नजर आया। समस्याओं से जूझ रहे कोलार के लोगों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा। स्थानीय बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा की अगुआई में किए गए इस आंदोलन में हज़ारो की संख्या में आम नागरिक और बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए। आंदोलन में बड़ी संख्या महिलाओं की भी रही। ये लोग ओम नगर से पद यात्रा करते हुए बीमा कुंज पहुँचे । बीमा कुंज पर पहले से ही मौजूद नागरिको एवं कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस सरकार पर जबरदस्त गुस्सा निकाला । इस मौके पर
बी एस वाजपेयी, एम आई सी सदस्य भूपेंद्र माली,पार्षद रविन्द्र यति, पार्षद पवन बोराना, गुड्डू भदौरिया , कुसुम शर्मा, गीता मिश्रा, मनोहर मीना ,सतीश वर्मा, सुनील अहिरवार, राहुल सिंह , सुरेंद्र शुक्ल, शोभा ठाकुर, शिव जड़िया,ममता राठौर, विश्वनाथ मीना, अशोक नाथ योगी, ओ पी नाथ, योगेश घाडगे, अमन यादव, सुभाष काटे, राहुल साल्वे, धनराज नायडू, सकून, निर्मला बाई, संगीता रेडडे , जानकी बाई, संजय गुर्जर सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।