सरकारी अस्पताल में हुआ आपरेशन हमीदिया अस्पताल के सर्जन ने किया ऑपरेशन शाम तक डिस्चार्ज होंगे कमलनाथ
वीओ- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ हाथ की सर्जरी के लिए शनिवार को भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में भर्ती हुए। जानकारी के मुताबिक कमलनाथ के हाथ में दर्द के कारण उनकी उंगली की सर्जरी की गई है। पहले ये भी जानकारी आ रही थी कि सर्जरी के लिए दिल्ली से स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को बुलाया गया था। हालांकि कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस संबंध में जानकारी दी है कि सीएम की सर्जरी हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर संजीव गौर और आदित्य अग्रवाल की टीम ने किया है। जानकारी के मुताबिक सीएम कमलनाथ के हाथ का ऑपरेशन लगभग 20 मिनट चला। कमलनाथ ने शुक्रवार को हमीदिया अस्पताल जाकर जांच करवाई थी और डॉक्टर्स ने शनिवार को सुबह बुलाया था। शनिवार को सुबह 8.30 बजे सीएम कमलाथ हमीदिया अस्पताल में भर्ती हुए। सुबह 10 बजे उनकी सर्जरी की गई और फिलहाल सीएम की हालत सामान्य है और उन्हें ऑब्ज़र्वेशन के लिए हमीदिया में रखा गया है और शाम तक डिस्चार्ज किया जा सकता है।