कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की नाराजगी के बाद प्रदेश में भी इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है…एक तरफ जहां सारे मंत्री पार्टी के आदेश पर पद छोड़ने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ संगठन के पदाधिकारी विवेक तन्खा के इस्तीफे और पूरी पार्टी से अपील के बाद प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने भी अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेज दिया है… वहीं कमलनाथ भी हार की जिम्मेदारी लेते हुए आलाकमान को इस्तीफे की पेशकश कर चुके है.. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी से भारमुक्त कर मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ की कमान सौंप दी गई है अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस में और कितना बदलाव देखने को मिलता है