कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा देने की चर्चा के बीच मध्यप्रदेश के पुराने कांग्रेसी नेता असलम शेर खान ने भी अध्यक्ष पद पर दावा ठोक दिया है। असलम शेर खान ने खुद राहुल गांधी को ही चिट्ठी लिखकर खुद को दो साल के लिए कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है। असलम शेर खान केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं और हॉकी के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी रहे हैं। शेर खान ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि 1975 में हॉकी विश्व कप के सेमी फाइनल में उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और अब वह कांग्रेस की सेवा करना चाहते हैं। हालांकि असलम शेर खान की बातों को कांग्रेस में गंभीरता से लिया नहीं जाता। इससे पहले भी असलम शेर खान कई विवादास्पद बयान देते रहे हैं।