मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस के विधायकों की ही सुनवाई नहीं हो रही है और उन्हें मंत्रियों को धरना प्रदर्शन करने की धमकी देना पड़ रहा है। ये मामला निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले से जुड़ा है। कांग्रेस के टिकट पर निवास विधानसभा से चुनाव जीते डॉ. मर्सकोले ने पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को एक लेटर लिखा है। इस लेटर में मर्सकोले ने लिखा है कि मंडला जबलपुर नेशनल हाइवे 30 के अंतर्गत सड़क निर्माण का काम अधूरा है इसके बावजूद वहां पर टोल टैक्स चालू कर दिया गया है। मर्सकोले ने धमकी दी है कि अगर टोल टैक्स नाके पर कल तक रोक नहीं लगाई गई तो वे अपने समर्थकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ टोल टैक्स नाके के सामने धरना देंगे। मर्सकोले ने बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा का भी इस मामले में समर्थन होने की बात लेटर में लिखी है।