MP के सियासी हलकों में सरगोशियां हैं कि विधानसभा चुनावों में बार के बाद प्रदेश भाजपा में शिवराज सिंह चौहान का कद घटने लगा है और उन्हें लगातार साइड लाइन किया जाने लगा है। ये चर्चाएं इसलिए उठ रही हैं क्योंकि लोकसभा के लिए बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति में शिवराज को 13 वें नंबर पर रखा गया है। पहले जब शिवराज सीएम थे तो इस तरह की समितियों में शिवराज का नाम सबसे ऊपर हुआ करता था। समिति की लिस्ट में सबसे पहला नाम केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का है, उसके बाद प्रभात झा, कैलाश विजवर्गीय और राकेश सिंह के नाम हैं। शिवराज सिंह चौहान का नाम 13वें पायदान पर है। जानकारों का कहना है कि यह पहला वाकया नहीं है जब शिवराज को साइड लाइन किया गया है इससे पहले भी संगठन की ओर से शिवराज सिंह चौहान का नाम नेता प्रतिपक्ष की रेस से बाहर कर दिया गया था, साथ ही शिवराज की आभार यात्रा को भी मंजूरी नहीं दी गई थी। फिलहाल इस मामले पर शिवराज और पार्टी के दूसरे नेता कुछ भी कहने से बच रहे हैं।