मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों के दिन भी फिरने वाले हैं। सप्ताह में सातों दिन ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अब एक दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। सीएम कमलनाथ ने इस बाबत आदेश दे दिए हैं। कमलनाथ ने बुधवार को पीएचक्यू में आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी करने के लिए रोडमैप बनाने के भी निर्देश दिए हैं।