बुधनी विधानसभा इलाके की गोपालपुर पुलिस बड़ी कार्यवाही करते हुए निमोटा में कच्ची शराब बना रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 200 लीटर कच्ची शराब और 100 किलो महुआ भी बरामद किया है। दरअसल कुछ दिन पहले ग्राम निमोटा झील में कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस पर इन्हीं आरोपियों ने पथराव कर दिया था। जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों को चोटें आई थीं और गाड़ी के काँच भी फूट गए थे। लेकिन बाद में गोपालपुर पुलिस ने दोबारा ज्यादा फोर्स के साथ धावा बोला और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।