ओंकारेश्वर बांध के गेट खुले, इलाके में जारी किया गया अलर्ट
बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी
शुक्रवार को ओंकारेश्वर बांध के पांच गेट खोलकर 2460 क्यूमेक्स पानी नर्मदा नदी में छोड़ा गया था। शनिवार को भी और 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदा नदी के निचले भाग ओंकारेश्वर बड़वाह सनावद धार धामनोद बड़वानी ने प्रशासन अलर्ट पर है। शुक्रवार से इंदिरा सागर गेट खोलने के बाद ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 193 मीटर पहुंचने के बाद बांध के पांच गेट खोले गए थे। उसके बाद भी पानी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शनिवार को 9 गेट ओर खोल कर पानी के बहाव को कम करने का प्रयास बांध प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। वही पानी ने नर्मदा के सारे घाटो को जलमग्न कर दिया है। वही ओंकारेश्वर मंदिर की सीढ़ियां भी जलमग्न हो गई है। खेड़ीघाट ओर नावघाटखेड़ी में भी जल स्तर बढ़ने नर्मदा तट पर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। राजस्व पुलिस आपदा प्रबंधन ओर गोताखोरों की टीम मुस्तेदी से डटी हुई है। एसडीएम ममता खेड़े ने बताया कि फिलहाल 14 गेट खोले गए है।
बाइट- ममता खेड़े एसडीएम पूनासा
सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट