कमलनाथ कैबिनेट के फैसले
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दी फैसलों की जानकारी
थि विद्ववानों के पक्ष में सरकार ने लिया फैसला
पहले की ही तरह अतिथि विद्धवान करेंगे काम
खेल या लाइब्रेरियन जो भी अतिथि विद्धवान है, उन्हें पीएससी से मौका मिला , लेकिन पहले से जो है, वह भी काम करेगा
कोई भी अतिथि विद्धवान बाहर नही होगा
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान…
भू राजस्व धारा 244 में संशोधन किया गया, पहले जो आवासीय पट्टा मिलता था, उसमे नही मिलता था मालिकाना हक
अब फैसला लिया अब पट्टा देंगे उसका मालिकाना हक देंगे-मंत्री पीसी शर्मा
नई आंगनवाड़ियों के लिए 25 लाख स्वीकृत
कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में सप्लीमेंट्री बजट को मिली मंजूरी
23 हजार करोड़ से ज्यादा का है बजट
किसान कर्जमाफी के लिए बड़ी राशि का किया प्रावधान