देवेन्द्रनगर में निजी स्कूलों के संचालक नियमों को ताक पर रखकर स्कूलों का संचालन कर रहे हैं…. देवेन्द्रनगर में महाऋषि पूर्व विद्यालय गुखोर में संचालित निजी स्कूलों में शासन के निर्धारित मापदंडों का कोई अता पता नहीं है… यहां तक कि बुनियादी सुविधाएं भी निजी स्कूलों में उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं… जहाँ स्कूल में न तो छात्रों को बैठने तक की व्यवस्था नहीं है… इतना ही नही बच्चों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है… और 5 कमरों के अंदर 70 छात्रों को शिक्षा दी जा रही है… एक कमरे में तीन-तीन कक्षा के छात्रों को बैठा कर अध्यापन कार्य कराया जा रहा था. वहीं प्राचार्य से पूछने पर कोई सहीं जवाब नहीं मिला