सनावद के इंदौर इच्छापुर हाइवे पर ग्राम उमरिया चौकी पर शनिवार सुबह इंदौर की ओर जा रहा कॉटन की गठानों से भरा ट्रक पेड़ से टकरा गया….जिसमें अचानक आग लग गई…..आग लगते ही ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई….वहीं ट्रक में आग लगने से ट्रक और आसपास के पेड़ धु धु कर जल उठे….घटना की खबर मिलते ही बड़वाह पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया …..लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था …. ड्राइवर नन्नू खान ने बताया कि सामने से आ रही गाड़ी के ओवरटेक करने के कारण ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था……