बाहरी प्रत्याशी के आरोप पर भाजपा उम्मीदवार प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। दमोह के नोहटा में आयोजित जनसभा में प्रहलाद ने कहा कि जिन कांग्रसियों को अपने मुख्यमंत्री की जाति और जन्मभूमि का पता नहीं है। वो मुझे बाहरी प्रत्याशी बता रहे हैं। वहीं इस सभा में भाजपा की स्टार प्रचारक और केन्द्रीय मंत्री उमा भारती नहीं पहुँच सकी। उमा हेलीकॉप्टर में खराबी की वजह से इस सभा का हिस्सा नहीं बन सकी । जिसके बाद उमा ने रेपुरा से ही फोन पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सभा में बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।