यूपी के इलाहाबाद में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा अपने गले की माला देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को पहनाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है ।ग्वालियर में कायस्थ समाज के लोगों ने प्रियंका गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और पड़ाव स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को गंगाजल और पानी से धोकर शुद्धिकरण किया ।इसके साथ ही उन्हें नई फूल माला भी पहनाई ।कायस्थ समाज के लोगों का कहना है कि प्रियंका गांधी ने अपने गले की माला शास्त्री जी की प्रतिमा को पहना कर उनकी प्रतिमा को अशुद्ध किया है जिससे समाज में प्रियंका गांधी के खिलाफ नाराजगी है। प्रियंका गांधी को इस कृत्य के लिए समाज से माफी मांगनी चाहिए ।यदि वह माफी नहीं मांगेंगे तो आने वाले चुनाव में कायस्थ समाज कांग्रेस का विरोध करेगा। गौरतलब है कि अपने उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान प्रियंका गांधी ने इलाहाबाद में अपने गले में पड़ी माला को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को पहना दिया था जिसको लेकर बीजेपी लगातार इस मुद्दे को उठाने में जुटी हुई है।