बैक कर्मियों के बार बार परेशान करने पर युवक ने लगाई फांसी

विदिशा में बैंक के कर्मचारीयों के आकर धमकाने और उनके आत्महत्या करने या फिर पैसा देने की बात कहने पर करैया खेड़ा रोड निवासी युवक ने फांसी लगाना आसान समझा…शनिवार सुबह करीबन 5:30 युवक ने घर में ही फांसी लगा ली…….वहीं परिवारजनों ने पीएम के बाद शव को उसी बैंक इंडिया शेल्टर के सामने रखकर करीब 3 घंटे तक हंगामा किया… जिस बैंक से होम लोन लिया गया था……परिवारजनों के मुताबिक लोन मामूली सा था पर उसकी आधी राशि बड़े लोन का लालच देकर वापस ले ली गई थी…बैंक से बार-बार लोन चुकाने के लिए बनाए जा रहे दबाव के कारण मजदूर राजेश पलिया बैंक का दबाव सहन नहीं कर पाया और 3 बच्चों और पत्नी को छोड़कर उसने फांसी लगा ली…. वहीं परिवारजनों ने लाश को बैंक के सामने रखकर हंगामा करने की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन टीआई राजेश सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, सीएसपी भारत भूषण शर्मा, एसडीएम प्रवीण यादव भी मौके पर पहुंचे …जहाँ उन्होंने जांच का आश्वासन देते हुए बैंक कर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामला के जांच कर ने की बात कही…..

(Visited 42 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT