मध्यप्रदेश के पूर्व पुलिस मुखिया ऋषि कुमार शुक्ल ने प्रदेश के पुलिस बल के नाम एक चिट्ठी लिखी है। शुक्ला ने इस चिट्ठी में लिखा है कि मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया के रूप में मैंने लंबे समय तक आप सबके साथ कार्य किया। इस यात्रा में आपके साथ कार्य करने में मुझे आनंद की अनुभूति हुई। अनेक चुनौतियों का सामना हम सबने सम्मिलित रूप से किया और चुनौतियों से निपटने में सफल रहे। यह सब आपके सम्मिलित प्रयासों से संभव हो सका। इस अवधि में हमारी पुलिस ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए जो निश्चय ही अनुकरणीय हैं। मैं कामना करता हूं कि आप व्यक्तिगत जीवन में सपरिवार स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें और व्यवसायिक रूप से उत्तरोत्तर उन्नति करें। यह हम सब का लक्ष्य होना चाहिए कि मध्यप्रदेश पुलिस की गौरवशाली परंपरा कायम रहे एवं मध्यप्रदेश पुलिस का ध्वज आसमान में शान से फहराता रहे। पुन: आपके भावी जीवन की मंगल कामनाओं के साथ ।ऋषि कुमार शुक्ला… गौरतलब है कि ऋषिकुमार शुक्ला अब पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का चैयरमैन बनाया गया है और उनकी जगह वीके सिंह प्रदेश के नए डीजीपी होंगे।