जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे है वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस एक दुसरे पर हमला करते दिख रहे है….शुक्रवार को रायसेन जिले के मण्डीदीप में विदिशा लोकसभा संसदीय क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया……. जहां भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर शब्दो का वार करते हुए राहुल गांधी को सबसे बड़ा झूठा कह दिया साथ ही 2जी, 3जी, कोयला सहित जीजा जी घोटाले की भी बात कही……इसी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा में भारी बहुमत में भाजपा को जिताने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया और 50-50 सभाएं हर विधानसभा में करने कि सलाह दी…….वहीं शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए बदमाशो का राज्य आ गया है कहकर कमलनाथ को फूफा जी भी कह दिया…..