वारासिवनी के सावरी गांव में प्राथमिक शाला के 37 बच्चों ने खेल-खेल में
रतनजोत के बीज खा लिए। जिससे उनकी तबियत बिगड़ने लगी और बच्चे उल्टी करने लगे। जिसके बाद सभी बच्चों को सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र खैरलांजी लाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार कर सभी बच्चों को बालाघाट और तुमसर
चिकित्सालय भेजा गया है। सरपंच भाऊलाल बर्वे और डॉ डिलेंद्र पघरे ने जानकारी देते हुए बताया
कि स्कूल की छुट्टी के बाद सभी बच्चे जी मचलाने की शिकायत करने लगे।
जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में रतनजोत का पेड़ नहीं है। मगर लंच के समय में बच्चों ने रतनजोत के फल का सेवन किया है। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि स्कूल के पास बने नाले के पास से कोई बच्चा बीज लाया होगा। जिसका सभी छात्रों ने सेवन कर लिया है।