कुरवाई में प्रशासन ने रेत खनिज माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए। अवैध उत्खनन कर रहे दो जेसीबी, और 7 ट्रैक्टर ट्रॉली को गिरफ्तार किया है। देवली के पीपली घाट पर लंबे समय से अवैध उत्खनन चल रहा था। जिससके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से रेत ले जाते हुए सात ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है। हालांकि अवैध खनन करने वाले व्यक्ति ने जे.सी.बी.को भगाने का प्रयास किया लेकिन विभाग की टीम ने उसे काबू कर मौके पर 7 ट्रेक्टर ट्रॉली ओर दो जेसीबी मशीन जब्त कर ली है। जिनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी।