रिश्वत लेते आरपीएफ का एएसआई हुआ गिरफ्तार

दमोह रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात लोकायुक्त सागर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरपीएफ के एक एएसआई को रंगे हाथों 10 हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है……. शिकायतकर्ता अकबर पठान ने बाताया कि उनकी बस का परमिट रेलवे स्टेशन से कुंडलपुर तक का है लेकिन जब भी रेलवे स्टेशन पर वह अपनी बस खड़ी करते हैं तो आर पी एफ के ASI अवधेश मिश्रा… उन्हें वहां से भगा दिया जाता है और उनके स्टाफ के साथ मारपीट भी की जाती है…,जब इस विषय में उनसे बात की गई तो उन्होंने बस खड़ी करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी….वहीं नूरी बस सर्विस के मालिक अकबर पठान ने सागर लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत की और शनिवार की रात एएसआई अवधेश मिश्रा को स्टेशन परिसर के बाहर रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया…..

(Visited 61 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT